August 30, 2025

खोंगसरा के मेधावी छात्रों को मुख्यमंत्री के हाथों मिला ‘ शहीद विनोद सिंह कौशिक स्मृति सम्मान पुरस्कार’

0
IMG_20250813_182849.jpg

खोंगसरा – शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खोंगसरा के 25 मेधावी विद्यार्थियों को आज सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं डिप्टी मुख्यमंत्री श्री अरुण साव के करकमलों से प्रदान किया गया।

‘शहीद विनोद सिंह कौशिक स्मृति सम्मान पुरस्कार’ प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में कु. महिमा पटेल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, कु. स्नेहा सेन ने 88.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा रुद्र काबलर ने 80.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री डी. एल. लहरे ने छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान विद्यार्थियों की मेहनत, लगन और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें आगे भी इसी तरह मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

सम्मान समारोह में उपस्थित अभिभावकों और गणमान्य नागरिकों ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

आजाद भारत न्यूज़ लाइवसंपर्क करें- 9993554157

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed