August 6, 2025

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न- शिवतराई(कोटा विधानसभा)

0
IMG_20250705_204603.jpg

पर्यावरण संरक्षण को समर्पित “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत शुक्रवार को कोटा विधानसभा के शिवतराई स्थित गौठान परिसर में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री प्रबल प्रताप जूदेव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया।

इस अवसर पर पीपल, नीम, अमरूद सहित कई छायादार और फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल हरियाली बढ़ाना नहीं, बल्कि लोगों को पर्यावरण, जल-संवर्धन और जैव विविधता जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रति जागरूक करना भी रहा।

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को बताया मातृभूमि के प्रति श्रद्धांजलि

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रबल प्रताप जूदेव ने कहा –

“यह अभियान केवल पौधा लगाने तक सीमित नहीं है, यह हमारी माताओं और मातृभूमि के प्रति श्रद्धा प्रकट करने का एक माध्यम है। जब हर व्यक्ति अपनी माँ के नाम एक पौधा रोपेगा और उसकी देखभाल करेगा, तभी आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ, हरित और स्वस्थ पर्यावरण मिल सकेगा।”

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं और हर गांव, हर मोहल्ले में इसे जनांदोलन का रूप दें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है, और इसमें सभी की सामूहिक भागीदारी जरूरी है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों की उल्लेखनीय उपस्थिति

इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मोहित जायसवाल, जनपद अध्यक्ष सूरज साधेलाल भारद्वाज, जिला पंचायत सभापति निरंजन पैकरा, सदस्य जय कुमारी जगत, मंडल अध्यक्ष भोजेश रजक, बजरंग जायसवाल, राजू सिंह, नगर पंचायत प्रतिनिधि दुर्गेश साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश कश्यप, दया शंकर तिवारी, विकास सिंह, बाबा गोस्वामी, प्रदीप कश्यप, रामलाल साहू, फेकू साहू, नेम सोनी, बृजेश साहू, प्रीतम चौधरी, रविंद्र सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।

कार्यक्रम में एसडीएम नितिन तिवारी और सीईओ युवराज सिन्हा की उपस्थिति ने प्रशासनिक सहयोग को भी सशक्त बनाया।

संकल्प के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम

कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी लोगों को पौधों की देखभाल एवं संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई। यह संकल्प इस अभियान को एक स्थायी और प्रभावी पहल की दिशा में आगे बढ़ाने का संकेत था।

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान क्षेत्र में न सिर्फ पर्यावरणीय चेतना को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि समाज में भावनात्मक जुड़ाव के साथ हरियाली की अलख जगा रहा है।

रिपोर्ट – प्रदीप शर्मा(प्रधान संपादक) आज़ाद भारत लाइव
 www.azadbharatlive.com
 liveazadbharat@gmail.com

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed