हाई स्कूल भस्कुरा (मरवाही, GPM) में साइकिल वितरण: विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी, शिक्षा के प्रति बढ़ा उत्साह

भस्कुरा, मरवाही (जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही), आजाद भारत न्यूज़-15 सितंबर।
हाई स्कूल भस्कुरा में शनिवार को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय कुमार मानिकपुरी, शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह तंवर, ज्ञान सिंह यादव, कौशल मेरावी, मेदिनी प्रसाद बडगईयां एवं संकुल प्रभारी श्री राजकुमार अग्रवाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि— सरपंच श्री डालमन सिंह धुर्वे, श्रीमती पुष्पा टांडिया एवं श्रीमती राधिका मांझी विशेष रूप से शामिल हुए।
अतिथियों ने विद्यार्थियों को साइकिल वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साइकिल से विद्यार्थियों की पढ़ाई में निरंतरता आएगी और विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी।

यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ सरकार की सरस्वती साइकिल योजना से जुड़ा हुआ है। इस योजना के तहत कक्षा 9वीं की छात्राओं को निशुल्क साइकिल प्रदान की जाती है ताकि ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले बच्चों को विद्यालय तक पहुँचने में कठिनाई न हो।
योजना विशेष रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और बीपीएल परिवारों की छात्राओं के लिए लागू है।
उद्देश्य है कि ड्रॉपआउट दर कम हो, बेटियाँ आत्मनिर्भर बनें और शिक्षा में नियमितता बनी रहे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रांगण में बच्चों के चेहरों पर गजब का उत्साह देखा गया। साइकिल पाकर छात्राएँ और उनके अभिभावक बेहद प्रसन्न नज़र आए। विद्यालय परिवार ने शासन और प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
— आजाद भारत न्यूज़
