पुलिस की बड़ी कार्रवाई : धान उपार्जन केंद्र से लाखों रुपए का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार । थाना पलारी पुलिस द्वारा धान उपार्जन केंद्र में गड़बड़ी कर लाखों रुपए कीमत मूल्य की धान की राशि गबन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 368.78 क्विंटल धान राशि 8,48,194 कमी कर गबन कर शासन एवं समिति को क्षति पहुंचाया था। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी संजय कुमार वर्मा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा कोदवा प्रभारी शाखा प्रबंधक द्वारा दिनांक 27.04.2025 को थाना पलारी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि धान उपार्जन केंद्र प्रभारी आरोपी परदेसी राम साहू उम्र 55 साल निवासी ग्राम रेंगाडीह थाना सुहेलाद्वारा अन्य आरोपियों के साथ मिलकर कल 368.78 क्विंटल धान राशि 8,48,194 कमी कर शासन एवं समिति को गबन कर क्षति पहुंचाई है।
प्रकरण में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर मुख्य कार्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ शाखा कोदवा की जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना पलारी में धारा 316(5),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना पलारी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी परदेसी राम साहू को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा धान उपार्जन केंद्र में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 368.78 क्विंटल धान राशि 8,48,194 शासन एवं समिति को गबन कर क्षति पहुंचाना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।