August 5, 2025

फल दुकान में चोरी करने का कथित आरोपी गिरफ्तार

0
korba

कोरबा । कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारीए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा नितिन ठाकुरए नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भुषण एक्का के मार्गदर्शन पर लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में थाना प्रभारी उरगा के नेतृत्व में उरगा पुलिस टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में 04ण्11ण्2024 को प्रार्थी लक्ष्मीकांत मिश्रा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश किया जिसमें उसके फल दुकान भैसमा मे रखे थैला मे से 1ए80ए000ध्. रूपये को उसका नौकर जो उसके फल दुकान में काम करता थाए चोरी कर भाग गया हैं।

उक्त रिपोर्ट के आधार पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान संदेही प्रार्थी से पूछताछ करने पर अपने एफआईआर को ताईद कर कथन लेखबध्द किया गया। प्रकरण में चोरी गये 1ए80ए000ध्. रूपये के संबंध में कथित आरोपी की पता तलाश हेतु मुखबीर तैनात किया गया था। मुखबीर से सूचना मिली कि वह अपने घर ग्राम बेंदरकोना आया हुआ है। उसको थाना तलब कर लाया गया। कथित आरोपी का मेमोरेण्डम कथन लेखबध्द किया गयाए जो अपने कथन मे दिनांक घटना को दुकान से 180000ध्. रूपये चोरी करना स्वीकार किया।

प्रकरण के आरोपी के द्वारा चोरी के रकम को जम्मु.काश्मीरए राउरकेला मे घुम फिर कर खर्च करना बताया। बचे 50ए000ध्. रूपये पेश करने पर समक्ष गवाहन जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। कथित आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना सबूत पाये जाने से उसको गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी उप निरीक्षकए प्रआर 304 अजय यादवए आरण् 146 दौलत कैवर्तए एवं आरण् 835 नरेश कंवरए की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed