August 6, 2025

5 माओवादी हूए गिरफ्तार छत्तीसगढ़ में बेगुनाहों की बर्बरता हत्या करने वाले…

0
IMG_6474

बीजापुर: प्रदेश लगातार माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सुरक्षा बलों ने बीजापुर जिले के पेद्दाकोरमा गांव में तीन दिन पहले एक ग्रामीण और दो छात्रों की हत्या में शामिल पांच माओवादियों को गिरफ्तार किया है। माओवादियों ने जन अदालत लगाकर बर्बर हत्या को अंजाम दिया था।

सुरक्षा बलों ने पांच आरोपियों रितेश मोड़ियम, मिटू मोड़ियम, आयती मोड़ियम, मंगली हपका, पायकी मोड़ियम को गिरफ्तार किया है। उन्होंने अन्य माओवादियों के साथ मिलकर 3 लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था। इन पीड़ितों को लाठी-डंडों और बंदूक की बट से पीटा गया और फिर रस्सी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी गई थी।

बता दें कि इन माओवादियों ने जिनकी हत्या की थी, वे सभी मृतक आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी कमांडर दिनेश मोड़ियम के रिश्तेदार थे। इसलिए उनकी बेरहमी से हत्या कर दिया गया। इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस की ओर से हत्या के अपराध में कार्रवाई की जाएगी। शीर्ष माओवादियों के मारे जाने के बाद माओवादी नेतृत्व दबाव में है और आमजन को निशाना बना रहा है।

8 लाख की इनामी माओवादी ढेर
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के छोटेबेठिया क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक वर्दीधारी महिला माओवादी को ढेर कर दिया। उसकी पहचान शांति उर्फ देवे के रूप में हुई है। उस पर सरकार ने 8 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

कांकेर के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एक संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसी दौरान आमाटोला-कलपर के मध्य जंगल में सुरक्षा बलों और माओवादी दस्ते के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। शांति बीजापुर के गुंडेम की निवासी थी। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने एक 303 राइफल, एक देसी बीजीएल लांचर, एक वाकी-टाकी सेट और माओवादी साहित्य बरामद किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed