August 5, 2025

विधायक अटल के मांग पर, मरही माता मंदिर पहुंच मार्ग को मिली स्वीकृति, श्रद्धालुओं को जल्द मिलेगी राहत

0
FB_IMG_1751475664195.jpg

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव की मांग पर DMF बैठक में कलेक्टर ने दी मंजूरी।

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। (प्रदीप शर्मा की रिपोर्ट)
कोटा विधानसभा क्षेत्र के श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। क्षेत्र के लोकप्रिय धार्मिक स्थल मॉं मरहीमाता मंदिर तक जाने वाले पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य को अंततः स्वीकृति मिल गई है। यह स्वीकृति जिला खनिज न्यास (DMF) की बैठक में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव की मांग पर दी गई।

विधायक श्रीवास्तव ने बैठक में दो टूक कहा कि,
“मॉं मरहीमाता केवल कोटा क्षेत्र ही नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ की आस्था का केंद्र हैं। यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन पहुंच मार्ग की जर्जर स्थिति से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह न केवल श्रद्धालुओं की सुरक्षा का प्रश्न है, बल्कि जन-आस्था से जुड़ा मामला भी है।”

उनकी इस गंभीर मांग का समर्थन तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने भी किया। दोनों विधायकों की एकमत सहमति के बाद कलेक्टर बिलासपुर ने इस प्रस्ताव को DMF मद से स्वीकृति के लिए हरी झंडी दिखा दी। जल्द ही इस सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

पहुंच मार्ग निर्माण से क्या होगा लाभ?

श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए सुगम व सुरक्षित रास्ता मिलेगा।

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को लाभ हो सकता है।

स्थानीय लोगों के लिए आवागमन आसान होगा।

यह निर्णय आस्था और विकास, दोनों का समन्वय प्रस्तुत करता है।

क्षेत्रीय विकास के अन्य प्रयास भी रंग ला रहे

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव केवल धार्मिक स्थलों की ही चिंता नहीं कर रहे, बल्कि अपने पूरे विधानसभा क्षेत्र की बुनियादी आवश्यकताओं को लगातार जिला और राज्य स्तर पर उठा रहे हैं। हाल ही में उनकी मांग पर:

कई गांवों में पेयजल संकट से राहत हेतु टैंकरों की व्यवस्था की गई।

ग्रामीण संपर्क मार्गों पर सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू हुआ।

स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक उपकरण जैसे फ्रीजर आदि उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे दवाइयों और टीकों के सुरक्षित भंडारण में सुविधा हो रही है।

विधायक की इन पहलों का असर जमीनी स्तर पर दिख रहा है और आम जनता में विश्वास की भावना प्रबल हो रही है।

क्षेत्रीय समाचार से अपडेट रहने के लिए हमसे जुड़े। आजाद भारत न्यूज़ https://chat.whatsapp.com/FNgZYqx86vZAlvtjzUJDnp?mode=ac_c

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed