August 5, 2025

छत्तीसगढ़ में मल्लिकार्जुन खड़गे की हुंकार, कहा – ‘यह जमीन आपकी है, इसे कोई छीन नहीं सकता’  “किसान-जवान-संविधान बचाओ रैली”“किसान-जवान-संविधान बचाओ रैली”

0
20250707_220630.jpg

आज़ाद भारत न्यूज़ विशेष रिपोर्ट (प्रदीप शर्मा)
07 जुलाई 2025 | रायपुर, छत्तीसगढ़

रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज भारी बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में लोग “किसान-जवान-संविधान बचाओ रैली” में शामिल हुए। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला।

खड़गे ने कहा –”हसदेव का जंगल हो या तमनार की जमीन – सब कॉरपोरेट के हवाले किया जा रहा है। ये सरकार आम आदमी नहीं, अडानी-अंबानी के लिए काम करती है।”

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा – “अमित शाह बार-बार छत्तीसगढ़ क्यों आते हैं? क्या यह उनका ससुराल है?”

संविधान की रक्षा की पुकार

खड़गे ने संविधान और लोकतंत्र को बचाने की अपील करते हुए कहा – “यह सिर्फ चुनाव नहीं, अस्तित्व की लड़ाई है। आने वाला समय तय करेगा कि जल-जंगल-जमीन बचेगी या कॉरपोरेट की लूट चलेगी।”

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ ईडी-सीबीआई कार्रवाई को बदले की राजनीति बताया।

बारिश में भी भीड़ डटी रही

भारी बारिश के बावजूद लोग “जय जोहार” और “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” के नारों के साथ रैली स्थल पर जमे रहे। यह कांग्रेस के जनाधार और जनभावनाओं की तस्वीर पेश कर रहा था।

कांग्रेस की हुंकार

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने साफ किया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में आदिवासी, किसान और युवा मुद्दे केंद्र में होंगे।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा –“यह रैली किसी नेता की नहीं, जनता की आवाज़ है। अब सरकार को जवाब देना होगा।”

तस्वीरों में देखिए: भारी बारिश, भीगते लोग, और जोश से भरे नारे – खड़गे की रैली में दिखी जन भावना की बाढ़

रिपोर्टआजाद भारत लाइव छत्तीसगढ़

कॉंग्रेस की आज के कार्यक्रम लाइव वीडियो देखें- सोर्स ट्विटर- https://x.com/kharge/status/1942137070748585989?t=dKvfYLoWPd-pZPvskr0_KQ&s=19

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed