August 5, 2025

राज्य शिक्षक सम्मान 2025 हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित, उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षक होंगे सम्मानित — आजाद भारत न्यूज़ लाइव

0
1249101-1.webp

रायपुर, 11 जुलाई 2025 | आजाद भारत ब्यूरो

छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के समर्पित शिक्षकों को सम्मानित करने के अपने वार्षिक प्रयास के तहत राज्य शिक्षक सम्मान 2025 के लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित की हैं। यह सम्मान उन शिक्षकों को दिया जाता है जिन्होंने शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में प्रेरक भूमिका निभाई है।

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदेश के चार महान शिक्षाविदों —

1. डॉ. पदुमलाल पन्नालाल बख्शी,

2. गजानन माधव मुक्तिबोध,

3. डॉ. मुकुटधर पांडेय, एवं

4. बलदेव प्रसाद मिश्र —
की स्मृति में प्रतिवर्ष चार शिक्षकों को प्रदान किया जाता है।

 आवेदन प्रक्रिया:

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जुलाई 2025

कहाँ करें आवेदन: स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर

जिला स्तर से राज्य को प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि: 4 अगस्त 2025

️ पुरस्कार स्वरूप:

प्रत्येक चयनित शिक्षक को ₹50,000 की नगद राशि

प्रशस्ति पत्र एवं राज्य स्तर पर सम्मान समारोह में सम्मान

इस पुरस्कार का उद्देश्य प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना और उन शिक्षकों को प्रेरित करना है जो सीमित संसाधनों में भी असाधारण प्रयासों से विद्यार्थियों को नई दिशा देते हैं।

शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों और शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत कर्मठ व्यक्तियों से आग्रह है कि वे समय पर अपनी प्रविष्टियाँ दर्ज करें और इस सम्मान के भागीदार बनें।

 अधिक जानकारी और आवेदन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जाएं:
 education.cg.gov.in

आजाद भारत न्यूज़ के साथ जुड़ें। https://whatsapp.com/channel/0029VbAX9h1HgZWWe9Mm0T3W

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed