October 16, 2025

खेती सीजन में यूरिया संकट, किसानों के साथ दुर्ग कांग्रेस ने छेड़ा आंदोलन,10 सितम्बर को कलेक्टर ऑफिस पहुंचेगी रैली।

0
img_20250908_1853235721334483121965744.jpg

पहले डीएपी अब यूरिया की कमी पर किसानों संग कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन – राकेश ठाकुर
गाड़ा बैला रैली से पहुंचेगा किसानों की आवाज़ कलेक्ट्रेट तक

दुर्ग। आजाद भारत न्यूज़ लाइव- किसानों को खेती के सीजन में खाद की लगातार किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। कभी डीएपी तो अब यूरिया खाद की कमी ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है।

जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने जानकारी दी कि 10 सितम्बर, दिन बुधवार को गाड़ा बैला से किसान और कांग्रेसजन रैली निकालकर राजीव भवन से दुर्ग कलेक्ट्रेट तक मार्च करेंगे। इस दौरान किसानों की खाद की समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप

राकेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार किसानों के साथ लगातार धोखा कर रही है। उन्होंने बताया कि –

किसानों को पहले डीएपी खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ा।

किसानों को मजबूर होकर हजारों रुपये खर्च कर कालाबाजारी से डीएपी खाद खरीदनी पड़ी।

अब यूरिया खाद की कमी से किसान परेशान हैं। 266 रुपये की बोरी यूरिया खाद 1500 से 2000 रुपये में मिल रही है।

उन्होंने कहा कि यह किसानों के साथ सीधा अन्याय है। अगर समय पर खाद उपलब्ध नहीं कराई गई तो कांग्रेस आंदोलन को और उग्र करेगी।

कलेक्टर और एसपी को दी गई सूचना

आज जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र साहू की उपस्थिति में कलेक्टर और एसपी दुर्ग को आगामी 10 सितम्बर को होने वाली गाड़ा बैला रैली और प्रदर्शन की सूचना दी गई।

जिलाध्यक्ष राकेश की अपील का वीडियो सोशल मीडिया में जारी-

https://www.facebook.com/share/r/1BDB2nzC8Q/

बड़ी संख्या में कांग्रेसजन रहे मौजूद

ज्ञापन सूचना देने के दौरान कांग्रेस के कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से –

राकेश ठाकुर (जिला अध्यक्ष, ग्रामीण कांग्रेस)

राजेंद्र साहू (प्रदेश महामंत्री, कांग्रेस)

नासिर खोखर (प्रवक्ता)

गोलू अजय गुप्ता, मुकेश साहू, आनंद कपूर ताम्रकार

बिजेंद्र भारद्वाज, मोहित वाल्दे, तिलक राजपूत, अबरार पंवार

सुमित घोष, असगर अली, रामकुमार सूर्यवंशी, राजेश साहू, भास्कर साहू
सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

कांग्रेस ने किसानों से बड़ी भागीदारी की अपील

कांग्रेस ने सभी किसानों और आम जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस रैली में शामिल हों और किसानों के हित में आवाज़ बुलंद करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page