October 17, 2025

जांजगीर-चांपा में SDRF और नगर सेना की बहादुरी: महानदी में डूबते युवकों को कबाड़ से बने उपकरणों से बचाया गया

0
ChatGPT Image Jun 6, 2025, 04_58_39 PM

जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़:
जिले में एक साहसी और प्रेरणादायक रेस्क्यू ऑपरेशन ने दो युवकों की जान बचा ली। मामला जिले की महानदी का है, जहां दो युवक अचानक गहरे पानी में डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) और नगर सेना की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।

खास बात यह रही कि इस रेस्क्यू में पारंपरिक संसाधनों की जगह कबाड़ से तैयार किए गए उपकरणों का उपयोग किया गया। नगर सेना के जवानों ने लोहे की पाइप, पुराने ड्रम और रस्सियों की सहायता से रेस्क्यू प्लेटफॉर्म बनाया और युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला।

रेस्क्यू ऑपरेशन में SDRF की कुशलता और नगर सेना की नवाचारी सोच की सराहना स्थानीय नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने की है। दोनों युवकों की हालत स्थिर बताई जा रही है और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

इस घटना ने यह साबित कर दिया कि संसाधनों की कमी बहादुरी और तत्परता में बाधा नहीं बन सकती। कबाड़ से बनाए गए उपकरणों से भी जान बचाई जा सकती है, बशर्ते जज्बा और मेहनत हो।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page