October 17, 2025

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बिलासपुर व कोटा दौरा,आदिवासी सम्मेलन में सरकार पर साधा निशाना

0
IMG_20250810_205956.jpg

बिलासपुर, 10 अगस्त 2025। आजाद भारत न्यूज़ लाइव-

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर प्रवास पर रहे। सुबह 10 बजे विधायक अटल श्रीवास्तव के निवास पहुंचकर उन्होंने श्रीवास्तव परिवार से भेंट की और जिले के कांग्रेसजनों से मुलाकात की। इस दौरान कई विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पदाधिकारी एवं पार्षद मौजूद रहे।

इसके बाद बघेल कोटा पहुंचे, जहां नाका चौक से लेकर सभा स्थल तक कांग्रेसजनों ने आतिशी स्वागत किया। युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, ग्रामीण कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं, पटाखों और नारों के साथ उनका अभिनंदन किया।

कोटा में आयोजित विशाल आदिवासी सम्मेलन में समाज के प्रतिनिधियों ने पारंपरिक गमछा, पगड़ी और खुमरी पहनाकर उनका स्वागत किया। मंच पर विधायक अटल श्रीवास्तव, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम, विधायक दिलीप लहरिया, व्यास कश्यप, इन्द्रसाव सहित समाज के प्रमुखजन उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में भूपेश बघेल ने कहा कि 2018 से 2023 के बीच उनकी सरकार ने आदिवासी समाज के हित में कई निर्णय लिए, जिसमें पेशा कानून लागू करना और 65 वनोपजों की खरीदी समर्थन मूल्य पर शामिल है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने इन योजनाओं को बंद कर दिया है और आदिवासी हितों के विपरीत फैसले लिए जा रहे हैं। हसदेव और तमनार के जंगलों की कटाई, तेंदूपत्ता खरीदी में कमी और वन अधिकारों की अनदेखी जैसे मुद्दे उठाते हुए उन्होंने समाज से अधिकारों की लड़ाई के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।

विधायक अटल श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ के खनिज और जन-जंगल-जमीन बचाने के लिए संघर्ष की जरूरत पर जोर दिया, वहीं तुलेश्वर सिंह मरकाम ने दादा हीरा सिंह मरकाम के संघर्ष को याद करते हुए समान विचारधारा वाली राजनीतिक ताकतों के साथ मिलकर लड़ने की अपील की।

कार्यक्रम का संचालन प्रभु जगत और राजू सिदार ने किया। इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान सदस्यों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम की सफलता में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, जनप्रतिनिधियों, सरपंच संघ और बड़ी संख्या में उपस्थित समाजजनों का योगदान रहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page