छत्तीसगढ़ शासन ने जारी की स्कूलों की छुट्टियों की सूची, कुल 64 दिन रहेंगे अवकाश, शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए घोषित हुई छुट्टियां – देखिए पूरा कैलेंडर।

आजाद भारत न्यूज़
छत्तीसगढ़ शासन ने घोषित की 2025-26 शैक्षणिक सत्र की अवकाश सूची
रायपुर, 22 सितंबर 2025।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 (16 जून 2025 से 30 अप्रैल 2026) के लिए सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर-अनुदान प्राप्त विद्यालयों एवं डी.एड./बी.एड./एम.एड. महाविद्यालयों में अवकाश की सूची घोषित कर दी है।
जारी आदेश के अनुसार अवकाश इस प्रकार रहेंगे–
1️⃣ दशहरा अवकाश – 29 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 (कुल 06 दिन)
2️⃣ दीपावली अवकाश – 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 (कुल 06 दिन)
3️⃣ शीतकालीन अवकाश – 22 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 (कुल 06 दिन)
4️⃣ ग्रीष्मकालीन अवकाश – 1 मई से 15 जून 2026 (कुल 46 दिन)
➡️ इस प्रकार कुल 64 दिन का अवकाश रहेगा।
यह आदेश राज्यपाल के नाम से जारी किया गया है तथा स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव आर.पी. वर्मा के हस्ताक्षर से प्रकाशित हुआ।

आदेश की प्रतिलिपि सभी कलेक्टर्स, संभागायुक्तों, जिला शिक्षा अधिकारियों एवं संबंधित बोर्डों को भेज दी गई है।

#आजादभारतन्यूज़ #छत्तीसगढ़ #SchoolEducation #Holidays2025 #CGGovt आजादभारतन्यूज़ #छत्तीसगढ़शासन #SchoolEducation #HolidayList2025 #छत्तीसगढ़ #SchoolHolidays #DussehraVacation #DiwaliVacation #WinterVacation #SummerVacation #छात्रछुट्टियाँ #EducationNews