August 6, 2025

सीमा पर नहीं, अब छत्तीसगढ़ की धरती पर बुलंद हुआ बीएसएफ का हौसला: अमित शाह ने जवानों से की सीधी बातचीत..

0
654848b0-23f4-48e3-938a-e7847ef46559

रायपुर, छत्तीसगढ़। भारत सरकार के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के बहादुर जवानों से संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने जवानों की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा में BSF की भूमिका अभूतपूर्व है, और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इनकी तैनाती एक रणनीतिक कदम है जिससे देश की एकता और अखंडता मजबूत हुई है।

श्री शाह ने जवानों के साथ अनौपचारिक बातचीत में उनके अनुभव सुने और उनकी समस्याओं को भी समझा। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार सुरक्षा बलों की सभी आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर रही है।

इस संवाद के दौरान गृह मंत्री ने BSF द्वारा छत्तीसगढ़ में किए जा रहे कार्यों—जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा संचालन, स्थानीय लोगों के साथ तालमेल और जनकल्याण के प्रयासों—की भी सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि “बीएसएफ केवल सीमा पर ही नहीं, देश के हर कोने में सुरक्षा का पर्याय बन चुकी है।”

इस अवसर पर राज्य के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में बीएसएफ के जवान उपस्थित रहे। संवाद का उद्देश्य जवानों को मानसिक रूप से सशक्त करना, उनकी चुनौतियों को समझना और उनमें आत्मविश्वास की भावना को और मज़बूत करना था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed