August 5, 2025

जांजगीर-चांपा में ‘सड़क सुरक्षा मितान’ अभियान शुरू, राहवीर बनकर आम लोग करेंगे मदद

0
ChatGPT Image Jun 6, 2025, 07_24_00 PM

जांजगीर-चांपा पुलिस ने शुरू किया ‘सड़क सुरक्षा मितान’ अभियान, अब ‘राहवीर’ बनेंगे लोगों के मददगार

जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़: जिले में सड़क हादसों की रोकथाम और दुर्घटनाग्रस्त लोगों को त्वरित सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग ने एक नई पहल की शुरुआत की है। ‘सड़क सुरक्षा मितान’ नामक इस अभियान के तहत अब “राहवीर” नाम से प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की एक टीम तैयार की जा रही है, जो सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति में पीड़ितों की मदद करेगी।

अभियान का उद्देश्य:

इस अभियान का मूल उद्देश्य है –

  • सड़क पर समय पर प्राथमिक सहायता पहुंचाना।
  • दुर्घटनाओं के बाद “गोल्डन ऑवर” के दौरान घायल को उचित चिकित्सा सहायता दिलाना।
  • ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना।

कौन हैं ‘राहवीर’?

‘राहवीर’ ऐसे नागरिक होंगे जो स्वयंसेवक के रूप में सड़क सुरक्षा अभियान से जुड़ेंगे। इन लोगों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे ट्रैफिक नियमों की जानकारी के साथ-साथ प्राथमिक चिकित्सा देने में भी सक्षम बन सकें। पुलिस विभाग इन राहवीरों को आईडी कार्ड और आवश्यक संसाधन मुहैया कराएगा।

प्रशिक्षण और सहभागिता:

पुलिस विभाग द्वारा आयोजित कार्यशालाओं और प्रशिक्षण सत्रों में भाग लेकर इच्छुक नागरिक ‘राहवीर’ बन सकते हैं। इन सत्रों में उन्हें दुर्घटना की स्थिति में कैसे प्रतिक्रिया दें, घायलों को अस्पताल कैसे पहुंचाएं, CPR कैसे दें जैसी जानकारियाँ दी जाएंगी।

एसपी का बयान:

जांजगीर-चांपा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, “इस अभियान से हम आम जनता को जोड़कर सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन का रूप देना चाहते हैं। राहवीर न केवल मददगार होंगे, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश भी देंगे।”

जनसहयोग की अपील:

पुलिस ने युवाओं, एनएसएस, एनसीसी, सामाजिक संस्थाओं और आम नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की है। इसके लिए इच्छुक लोग अपने निकटतम थाना या पुलिस कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed