ग्राम नगोई में 15 दिनों से खराब ट्रांसफर: बिजली विभाग की लापरवाही से जनता परेशान।

स्थान: नगोई, तहसील बेलतरा, जिला बिलासपुर आजाद भारत न्यूज़ लाइव।
ग्राम नगोई के स्कूल चौक, पानी टंकी के पास स्थित ट्रांसफार्मर पिछले 15 दिनों से खराब पड़ा है, जिससे पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप है। यह स्थिति ग्रामीणों के लिए भारी संकट का कारण बन गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार लाइनमैन हेमलाल सूरवंशी को कॉल किया, लेकिन वे न तो फोन उठा रहे हैं और न ही मौके पर पहुंच रहे हैं। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण न सिर्फ लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, बल्कि बच्चों की पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ा है।
बच्चों की पढ़ाई पर असर
स्कूलों और घरों में बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई, होमवर्क और रात में अध्ययन पूरी तरह से बाधित हो चुका है। गर्मी और अंधेरे में पढ़ना मुश्किल हो गया है, जिससे बच्चों का मनोबल गिरता जा रहा है।


किसानों के सामने संकट
बिजली न होने के कारण सिचाई पंप बंद हैं, जिससे खेतों की सिचाई नहीं हो पा रही। किसान खासे चिंतित हैं क्योंकि खरीफ सीजन के बीच फसलों को समय पर पानी नहीं मिल पा रहा है। इसका सीधा असर फसल उत्पादन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा।
पेयजल संकट भी गहराया
बिजली न होने से हैंडपंप और बोरिंग आधारित पानी सप्लाई ठप है। महिलाओं और बुजुर्गों को दूर-दराज से पानी लाने की मजबूरी हो गई है।
ग्राम सरपंच शतेंद्र गढ़ेवाल ने बताया कि उन्होंने खमतराई बिजली ऑफिस में कई बार शिकायत दर्ज कराई, परंतु अब तक न ट्रांसफार्मर बदला गया है, न कोई तकनीशियन भेजा गया है।
ग्रामीणों की चेतावनी:
“अगर एक-दो दिन में समाधान नहीं हुआ, तो प्रशासन और बिजली विभाग का घेराव किया जाएगा।”
मांग
ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए और लापरवाह लाइनमैन पर विभागीय कार्रवाई की जाए।
“हम बच्चों का भविष्य नहीं बिगड़ने देंगे, किसान और मजदूर का काम नहीं रुकेगा।” – ग्रामवासी