ब्रेकिंग न्यूज़- ट्रैक्टर चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार,GPM पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

जीपीएम पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में 2 ट्रैक्टर इंजन, 1 ट्रॉली, 1 बाइक और 4 मोबाइल फोन जब्त
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के दो मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के पाँच सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं, जो छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय थे।

मामलों का संक्षिप्त विवरण:
1. थाना पेंड्रा अंतर्गत ग्राम करगी खुर्द घाटोलीपारा निवासी फरियादी का स्वराज ट्रैक्टर चोरी हो गया था, जिसकी रिपोर्ट पर धारा 303(2), 112(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया।
2. थाना गौरेला क्षेत्र के ग्राम कोटखारा से सोनालिका ट्रैक्टर की चोरी की रिपोर्ट पर धारा 303(2), 312(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध हुआ।
पुलिस अधीक्षक श्री सुरजन राम भगत के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश चंदेल, एसडीओपी श्रीमती निकिता तिवारी मिश्रा, एवं डीएसपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने सघन तकनीकी जांच, CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन ट्रेसिंग तथा गुप्त सूचना तंत्र के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
गिरफ्तार आरोपी:
(सभी आरोपी थाना जतहरी, जिला अनूपपुर, मध्यप्रदेश के निवासी हैं)
1. युवराज राठौर पिता नयाप्रसाद राठौर (19 वर्ष)
2. मुगन सिंह राठौर उर्फ अंकित पिता संतोष राठौर (21 वर्ष)
3. साहिल राठौर पिता शोभाराम राठौर (19 वर्ष)
4. शिवम राठौर पिता सोहनलाल राठौर (19 वर्ष)
5. शिवम राठौर पिता देवनारायण राठौर (19 वर्ष)

️♂️ पूछताछ में हुआ खुलासा:
आरोपियों ने बताया कि वे पहले ट्रैक्टर की रेकी करते थे, फिर चोरी कर फर्जी दस्तावेजों के सहारे बेच देते थे। उन्होंने मध्यप्रदेश के वेंकटनगर थाना क्षेत्र में भी ऐसी वारदात करना स्वीकार किया है।
️ बरामदगी:
2 ट्रैक्टर इंजन
1 ट्रैक्टर ट्रॉली
4 मोबाइल फोन
1 मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त)
♂️ सफल कार्रवाई में शामिल अधिकारी/कर्मचारी:
थाना पेंड्रा से:
उप निरीक्षक रणछोड़ सिंह सेंगर
उप निरीक्षक बुधराम साहू
सहायक उप निरीक्षक सहस राम रजक
थाना गौरेला से:
निरीक्षक अंजना केरकेट्टा
उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव
प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, चौपाल कश्यप
आरक्षक: राजेश शर्मा, हर्ष गहरवार, दुष्यंत मसराम, इंद्रपाल आर्मो
सम्मान व अपील:
पुलिस अधीक्षक श्री सुरजन राम भगत ने कार्रवाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीम को प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि अपने वाहनों में GPS सिस्टम लगवाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।