ब्रेकिंग न्यूज़ – छत्तीसगढ़ के गोदावरी प्लांट में दर्दनाक हादसा, सिल्ली गिरने के 6 लोगों की मौत।

सिल्ली गिरने से 6 की मौत, कई घायल – रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
रायपुर। राजधानी रायपुर के सिलतरा चौकी क्षेत्र स्थित गोदावरी प्लांट में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। प्लांट में मेंटेनेंस कार्य के बाद जांच करने पहुंचे कर्मचारियों पर अचानक सिल्ली गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद पूरे प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है और उनका इलाज जारी है। जानकारी मिल रही है कि मलबे में अभी भी कुछ लोग दबे हो सकते हैं। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जांच जारी है और हालात पर नजदीकी नज़र रखी जा रही है।
इस घटना से जुड़ी हर ताज़ा अपडेट के लिए आजाद भारत न्यूज़ से जुड़े रहें।