खोंगसरा में भव्य दशहरा उत्सव और माता का जगराता सम्पन्न, युवा शक्ति टीम के सदस्यों ने जताया आभार।

40 फीट ऊँचे रावण दहन ने दिया बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश- आजाद भारत न्यूज लाइव
खोंगसरा-कोटा (बिलासपुर)। युवा शक्ति टीम खोंगसरा द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दशहरा महोत्सव बड़े ही धूमधाम और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरे गाँव में उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।
आकर्षक झांकी ने खींचा सबका ध्यान
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता की भव्य झांकी से हुई। यह झांकी गाँव के प्रमुख मार्गों से होते हुए शिव-हनुमान मंदिर तक पहुँची। बच्चों ने भगवान के स्वरूप धारण कर सभी का मन मोह लिया। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने झांकी का स्वागत किया।



माता के भजनों से गूंजा वातावरण
दशहरा उत्सव के साथ माता का जगराता भी आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ रिदम की टीम ने देर रात तक भक्तिमय प्रस्तुति दी। गायक जीवन गंधर्व, सहायक लष्मी, ढोलक मास्टर महेश और पेड दुर्गेश भानु ने एक से बढ़कर एक छत्तीसगढ़ी गीत और भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। पूरा वातावरण देर रात तक भक्तिमय बना रहा।
40 फीट ऊँचे रावण का दहन
आयोजन का मुख्य आकर्षण 40 फीट ऊँचे रावण का दहन रहा। श्रीराम की भूमिका में दक्ष शर्मा और सीता की भूमिका में गुंजन पांडेय ने रावण दहन किया। इस दौरान गाँव गूँज उठा—“बुराई पर अच्छाई की जीत” के नारों से। रावण दहन के बाद श्रद्धालुओं को परंपरा के अनुसार सोन पत्ता और प्रसाद का वितरण किया गया।


ग्रामीणों की विशेष भागीदारी
सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इस उत्सव में शामिल हुए। रावण निर्माण में दुर्गेश शर्मा (महराज), कृष्णा रजक और शीतल की अहम भूमिका रही। सभी ने मिलकर पूरे मनोयोग से इस विशाल पुतले को तैयार किया।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
आयोजन में अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इनमें वार्ड पंच प्रतिनिधि राजेश पांडेय, मंडल अध्यक्ष रामेश्वर सिंह, जनपद सदस्य कांति बलराम मरावी, आमागोहन सरपंच अनीता संजय सिंह, उपसरपंच प्रीतम सिंह चौधरी, पंच प्रतिनिधि लोचन सिंह, खोंगसरा सरपंच प्रतिनिधि शिवमान सिंह, कुबेर शर्मा(महराज), राजकुमार राठौर,ओमप्रकाश कोरी,भैयालाल पांडेय,सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
इसके अलावा हर्षद साहू (साहू किराना), मोनू केशरवानी (गौरीनंदन ढाबा), दिनेश शर्मा, देवेश चंदेल, अजय कोरी, गोल्डी साहू (सृजन किराना), विशाल मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक, विकास मोबाइल, दिलीप जायसवाल किराना, धीरेंद्र भोला यादव, पंकज पोर्ते, रवि साहू, अमन शर्मा, रिंकू रजक आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

सुरक्षा और सहयोग
कार्यक्रम को सफल बनाने में रेलवे सुरक्षा बल पेंड्रा और बेलगहना पुलिस का विशेष सहयोग रहा, जिससे पूरा आयोजन शांति और सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न हुआ।
मीडिया कवरेज
इस भव्य आयोजन की विशेष कवरेज आजाद भारत न्यूज़, खबर CG 24 और नई दुनिया द्वारा की गई।
आयोजनकर्ता
पूरा उत्सव युवा शक्ति टीम खोंगसरा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। टीम के प्रयासों से गाँव में परंपरागत दशहरा उत्सव और माता का जगराता नई ऊर्जा और उत्साह के साथ आयोजित किया गया, जिसने ग्रामीणों को एकता, संस्कृति और भक्ति की डोर में जोड़ दिया।
आयोजनकर्ता एवं आभार
पूरा उत्सव युवा शक्ति टीम खोंगसरा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। टीम के प्रयासों से गाँव में परंपरागत दशहरा उत्सव और माता का जगराता नई ऊर्जा और उत्साह के साथ आयोजित किया गया।
युवा शक्ति टीम ने विशेष तौर पर सभी ग्रामीणों, सहयोगियों, प्रशासनिक अधिकारियों और मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया, जिनकी वजह से यह आयोजन सफल और यादगार बन पाया।





