शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। भिलाई की मोहन नगर पुलिस ने एक युवती को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाकर तथा किसी को बताने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर किया है। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 27.04.2025 को आरोपी गोविन्द यादव पिता शिव यादव 38 वर्ष, सिकोला बस्ती वार्ड 15,मोहन नगर व्दारा पीडि़ता को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया गया एवं किसी को बताने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर डराया धमकाया।
पीडि़ता की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर में आरोपी के खिलाफ धारा 69, 296, 351 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना मोहन नगर टीम व्दारा आरोपी गोविन्द यादव की पतासाजी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।