August 6, 2025

फेसबुक पर दोस्ती, आरोपी ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, पुलिस ने भेजा जेल..

0
IMG_6437

रायगढ़। छत्तीसगढ़ की रायगढ़ पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने फेसबुक पर नाबालिग से दोस्ती की और फिर अपने घर लेजाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

एसपी दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देश एवं SDOP धरजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के नेतृत्व में धरमजयगढ़ थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला सक्ती के बाराद्वार निवासी आरोपी युवक ईश्वर चौहान पिता स्व. सीताराम चौहान (उम्र 22 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पीड़िता द्वारा यह मामला पहले थाना बाराद्वार में दर्ज कराया गया था, जहां बिना नंबरी अपराध कायम करते हुए केस डायरी धरमजयगढ़ थाना को आज हस्तांतरित की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर ने तत्काल असल अपराध क्रमांक 176/2025 धारा 137(2), 96, 65(1) बीएनएस 4, 6 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। साथ ही पीड़िता से पूछताछ कर पूरी जानकारी जुटाई गई, जिसमें सामने आया कि दो वर्ष पूर्व फेसबुक के माध्यम से उसकी पहचान ईश्वर चौहान से हुई थी। बाद में मोबाइल पर नियमित बातचीत शुरू हुई, इसी दौरान आरोपी ने प्रेम व शादी का झांसा देकर भरोसा जीत लिया।

पीड़िता के अनुसार 22 जून 2024 को आरोपी ईश्वर चौहान उसे रायगढ़ से बस के माध्यम से अपने घर बाराद्वार ले गया, जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के गांव में दबिश देकर उसे हिरासत में लिया, पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। इसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। थाना धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा मामले की जांच आगे भी जारी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed