August 6, 2025

5 करोड़ का सपना दिखाकर ठगा युवक, पुश्तैनी जमीन बेचकर गंवाए 17 लाख रुपये..

0
IMG_6481

रायपुर। प्रदेश में शेयर बाज़ार में बड़ी कमाई का सपना दिखाकर लोगों से ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। राजधानी रायपुर में भी ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है, जहां एक युवक से शेयर बाज़ार में भारी मुनाफा दिलाने का वादा कर 17 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।

दलदल सिवनी इलाके के आदर्श कॉलोनी निवासी हेमंत कुमार धृतलहरे ने टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है कि देवपुरी निवासी कुलदीप भतपहरी ने उसे जनवरी से फरवरी 2024 के बीच 5 करोड़ रुपये के मुनाफे का झांसा देकर निवेश करवाया। इस दौरान कुलदीप और उसकी बहन ज्योति भारती के बैंक खातों के जरिए UPI और ऑनलाइन माध्यमों से रकम ट्रांसफर करवाई गई।

हेमंत ने बताया कि यह पूरी राशि उसने अपनी पैतृक संपत्ति को बेचकर जुटाई थी। कुलदीप ने वादा किया था कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के IPO शेयर उसके डिमैट खाते में भेजे जाएंगे, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी न कोई शेयर ट्रांसफर हुआ और न ही मूलधन या लाभ लौटाया गया। जब हेमंत ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी लगातार मुंबई और सूरत में व्यस्त होने का बहाना बनाता रहा। आखिरकार 27 अप्रैल को मिलने का वादा कर उसने मोबाइल बंद कर लिया और फिर संपर्क नहीं हुआ।

पीड़ित की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अगर आप चाहें तो इस स्टोरी का शॉर्ट या सोशल मीडिया फ्रेंडली वर्जन भी बना सकता हूँ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed