August 6, 2025

CG News : मामूली बात पर पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की ली जान

0
IMG_6434

गौरेला-पेंड्रा : छत्तीसगढ़ के एक गांव में घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया, जब एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। विवाद की वजह बेहद मामूली थी—खाना बनाने को लेकर कहासुनी। पुलिस ने बेटे की शिकायत पर आरोपी को अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया।

मामला 21 जून का है। फोकटपारा खोडरी निवासी 19 वर्षीय आर्यन पनिका ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी मां, सुषमा पनिका, की हत्या उसके पिता खेतन सिंह पनिका ने कर दी है। आर्यन ने बताया कि उसके पिता दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पुराने घर में खाना खाने गए थे। कुछ देर बाद मां की चीख-पुकार सुनकर वह वहां पहुंचा, जहां उसे मां का रक्तरंजित शव मिला।

अलग रह रही थी पत्नी, आरोपी था विवादों का आदी

जानकारी के अनुसार, आरोपी खेतन सिंह आए दिन पत्नी और बच्चों से विवाद करता था। इससे तंग आकर मृतका पिछले कुछ महीनों से अपने तीन बच्चों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले घर में अलग रह रही थी, जबकि खेतन सिंह पुराने मकान में अकेले रह रहा था।

हत्या के बाद तत्काल कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। एसपी एसआर भगत के निर्देश पर आरोपी को तुरंत हिरासत में लिया गया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने पत्नी को पुराने घर बुलाकर खाना बनाने को कहा था, और इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद कुल्हाड़ी से वार कर उसकी जान ले ली गई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी जब्त कर लिया है। आरोपी को 22 जून को गिरफ्तार किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed